थाना पिपरिया पुलिस की बडी कार्यवाही
1 min readथाना – पिपरिया जिला – कबीरधाम छ0ग0
अप0 क्र0 – 224/2024 धारा–294,323, भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट
थाना पिपरिया पुलिस की बडी कार्यवाही
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
आरोपी बिसेन दास मानिकपुरी द्वारा अपने पास धारदार हथियार छुरी लेकर अपने घरवाले मुहल्ले वालो को चाकू लहराकर डरा धमका रहे उपद्रवी को लिया हिरासत में ।
आरोपी के कब्जे से एक लकडी का का बेंठ लगा है जिसकी कुल लंबाई 10.5 इंच, फल की लंबाई 2 इंच, मूठ की लंबाई 5.5 इंच, किमती 100/ रूपये जप्त कर वजह सबुत मे कब्जा पुलिस लिया
आरोपी को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध धारा घटित करना जुर्म स्वीकार किया ।
आरोपी बिसेन दास मानिकपुरी पिता रूपदास मानिकपुरी निवासी कोलिहानवागांव थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 को विधिवत किया गिरप्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थी राकेश दास मानिकपुरी पिता स्व0 संजयदास मानिकपुरी उम्र 25 साल साकिन नवागांव कोलिहा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 के द्वारा लिखित आवेदन पेश करनें पर दिनांक- 26.06.2024 को ग्राम कोटवारी की बात को लेकर रंजिश रखते हुए ग्राम कोलिहानवागांव के बिसेन दास मानिकपुरी के द्वारा प्रार्थी कों मां बहन की गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हांथ में छूरी लेकर गांव में घूम रहा है जिससे प्रार्थी जान का खतरा है के संबंध में लिखित आवेदन पेश करनें पर आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रथम दृष्टया धारा 294,506 भादवि, का घटित करना पाये जाने से विवेचना के दौरान आरोपी के द्वारा अपनें कब्जें में एक छुरी रखकर गौरा चौरा के पास ग्रामीण लोगों कों मन में डर भय माहौल का पैदा कर कोटवार राकेश कों जान से मार देने की धमकी देनें का अपराध घटित करना पायें जानें से आरोपी बिसेन दास मानिकपुरी के विरूद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट जोडी आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद कर चाकू रखने वैध दस्तावेज संबधी कोई लायसेंस पेश नही किया जिसे विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के एक धारादार चाकू जिसमें एक लकडी का बेंठ लगा है जिसकी लोहें की लंबाई 10.5 इंच, फल की चौडाई 2 इंच, मूठ की लंबाई 5.5 इंच, किमती 100/ रूपये जप्त कर वजह सबुत मे कब्जा पुलिस लिया आरोपी बिसेन दास मानिकपुरी का कृत्य अपराध धारा-294,323, भादवि एवं 25,27 आमर्स एक्ट के तहत जुर्म अजानतीय अपराध होना पाये जाने से आरोपी को गिर0 कर हिरासत मे लिया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम श्री अभिषेक पल्लव सर द्वारा विवेचना में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार, पुष्पेन्द्र बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी बिसेन दास मानिकपुरी पिता रूपदास मानिकपुरी उम्र 35 साल निवासी कोलिहानवागांव थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 विधिवत गिरप्तार किया गया है। उक्त संपुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयराम यादव, प्र0आार0 सतीश साहु, प्र0आर0 बलीराम महोबिया, आर0 युसुफ खान, आर0 हेमंत शर्मा, आर0 किशन कौशिक एवं समस्त स्टाप थाना पिपरिया का सराहनीय योगदान रहा है ।