नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 05 सितम्बर 2024// राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में 21 सितम्बर को जिले में लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसके सफल आयोजन हेतु जिला न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले, श्रीमति कीर्ति लकड़ा न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री नीरज शर्मा प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री बलराम कुमार देवांगन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति रेशमा बैरागी पटेल द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक, श्रीमति कंचन लता आचला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कु. श्वेता ठाकुर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो मुंगेली, श्री टीकम चंद्राकर अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मुंगेली उपस्थित रहे। साथ ही समस्त अधिवक्तागण उक्त बैठक में उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य लिखत अधिनियम के धारा 138, सिविल संबंधी प्रकरण को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एवं बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को ऐसे आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण, जिसमें राजीनामा संभव हो, उन्हें चिन्हांकित कर अधिक संख्या मेें प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिए।