लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने बैठक आयोजित
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने बैठक आयोजित
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 02 दिसम्बर 2024// लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने जिला न्यायालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले, कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती कंचनलता आचला, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज मौजूद रहे। बैठक में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में 14 दिसम्बर को जिले में लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के साथ ही प्रशासन से सहयोग व आपसी तालमेल, आवश्यक व्यवस्थाओं और प्री-लिटिगेसन मामलों के निराकरण आदि के संबंध में चर्चा की गई।