Mungeli News – किसानों के लिए समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध खाते से निकाल सकेंगे 10 हजार रुपए तक की राशि अब तक 150 किसानों को 04 लाख 30 हजार रूपए का हुआ भुगतान
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
किसानों के लिए समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध
खाते से निकाल सकेंगे 10 हजार रुपए तक की राशि
अब तक 150 किसानों को 04 लाख 30 हजार रूपए का हुआ भुगतान
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 26 नवम्बर 2024// शासन द्वारा इस बार समितियों में किसानों के लिए नवीन पहल की गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के सभी समितियों में माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराया है, जहां किसान आसानी से 10 हजार रुपए तक की राशि अपने खाते से निकाल सकते हैं। किसानों को नगदी पैसा के लिए किसी बैंक या एटीएम मशीन जाने की आवश्यकता नहीं है। जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में अब तक 150 किसानों को माइक्रो एटीएम के जरिए 04 लाख 30 हजार 500 रूपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनके एटीएम कार्ड से उपार्जन केन्द्र पर ही राशि का भुगतान किया जाता है।
ग्राम रोहरा खुर्द के किसान नत्थू सिंह राजपूत ने बताया कि शासन द्वारा समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा शुरू किए जाने से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। इसी तरह लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खपरीकला के किसानों ने बताया कि उन्हें ट्रेक्टर भाड़ा, लेवर चार्ज देने किसी व्यापारी से उधार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ी, नगद राशि का भुगतान उपार्जन केन्द्र से ही हो गया। यह हम किसानों के लिए बहुत सुविधाजनक व्यवस्था है। जिले के किसानों ने समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया है। बता दें कि माइक्रो एटीएम के माध्यम से नगद आहरण, जमा, खातों के बैलेंस की जानकारी, नया एटीएम पिन बनाना तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के खातों में राशि ट्रांसफर भी किया जा सकता है। यह नार्मल एटीएम की तरह कार्य करता है।
क्रमांक 11-72// सुजीत कुमार सिंह// चंद्राकर फोटो 07 से 10