बदराडीह में बनेगा मिनी स्टेडियम, युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने का मिलेगा मौका
1 min readबदराडीह में बनेगा मिनी स्टेडियम, युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने का मिलेगा मौका
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मंशानुरूप ग्राम बदराडीह क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए की गई घोषणाओं पर तेजी से अमल किया जा रहा है
Lok seva News 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 18 नवंबर 2024। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए की गई घोषणाओं पर तेजी से अमल किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों की मांगों को ध्यान में रखते हुए सीसी रोड, नाली, मिनी स्टेडियम, मंच निर्माण और बोर खनन सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की घोषणा की गई थी। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से इन कार्यां के लिए जल्द ही मंजूरी मिल गई है। स्वीकृति मिलते ही कार्यों का भूमिपूजन प्रारंभ हो गया है। आज कवर्धा विकासखंड के ग्राम बदराडीह में 51 लाख 60 हजार रूपए की लगात से मिनी स्टेडियम कार्य का भूमिपूजन किया गया। मिनी स्टेडियम कार्य के भूमिपूजन क्षेत्र के स्थानीय युवा और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया, जो विकास कार्यों में सक्रिय सहभागिता और जनसरोकारों को दर्शाता है।
कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम बदराडीह में 51 लाख 60 हजार रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का भूमिपूजन किया गया। यह स्टेडियम स्थानीय युवाओं को खेल-कूद और शारीरिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करेगा। इससे पहले ग्राम नेउरगांव कला में 10 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत मड़मड़ा और भगूटोला में 25-25 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड़, नाली निर्माण सहित अन्य कार्यो का भूमिपूजन किया गया है। ग्राम बदराडीह में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री चंदन पटेल, श्री परेटन वर्मा, श्री पंचराम कोसले, श्री नरेंद्र मानिकपुरी, श्री मुकेश पटेल, श्री सुंदर कौशिक, श्री बलि पटेल, श्री बुडु पटेल, श्री फिरंगी पटेल, श्री राजेंद्र पटेल, श्री तिजराम पटेल, श्री मोहन पटेल, श्री विष्णु मरावी, श्री लेखराम यादव, श्री रोशन पटेल, श्री प्रीतम जायसवाल, श्री नितिन चंद्रवंशी सहित एसआई में चयनित क्षेत्र के स्थानीय युवा, ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।
युवाओं के विकास और समग्र समाज के लिए एक नई पहल
मिनी स्टेडियम के निर्माण हो जाने से विभिन्न खेलों के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे युवाओं को अपनी खेल क्षमताओं को निखारने का मौका मिलेगा। मिनी स्टेडियम के निर्माण से युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा, जो उनके करियर की दिशा तय करने में मदद कर सकता है। इससे शारीरिक फिटनेस भी बेहतर होगी। खेलों को बढ़ावा देने से समाज में एक सकारात्मक वातावरण बनेगा और युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क, और नेतृत्व जैसे गुण विकसित होंगे।मिनी स्टेडियम का निर्माण युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
क्षेत्र के नागरिकों में उत्साह
विकास कार्यों की तेजी से शुरुआत से स्थानीय नागरिकों में उत्साह है। सीसी रोड, नाली, मिनी स्टेडियम और अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन स्तर में सुधार होगा। क्षेत्र के निवासियों ने इन कार्यो के भूमिपूजन को लेकर आशान्वित हैं और उपमुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने कहा कि इन कार्यो के निर्माण से यातायात और जल निकासी की समस्याएं हल होंगी, बल्कि युवाओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।