मिशन वात्सल्य टीम की नशे के विरूद्ध जागरुकता कार्यक्रम नगर में जागरुकता रैली निकालकर किया जागरूक
1 min readमिशन वात्सल्य टीम की नशे के विरूद्ध जागरुकता कार्यक्रम
नगर में जागरुकता रैली निकालकर किया जागरूक
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा, 04 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एल. भुआर्य के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने कवर्धा शहर के शासकीय हाई स्कूल शक्ति वार्ड के स्कूली बच्चों के साथ मिलकर बाल भिक्षावृत्ति, नशा मुक्ति, स्वच्छता ही सेवा का नारा देते हुए जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर ने किशोर न्याय बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम 2015 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया और बाल भिक्षावृत्ति के संबंध में जानकारी दी। साथ ही साथ स्वच्छता ही सेवा को ध्यान में रखते हुए स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया और रैली के माध्यम से नगर वासियों को जागरुक किया गया इस जागरूकता कार्यक्रम में सत्यानारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, राजाराम चंद्रवंशी संरक्षण अधिकारी, अविनाश ठाकुर परामर्शदाता, परमेश्वरी धुर्वे, शुरेश साहु सामाजिक कार्यकर्ता, विनय कुमार जघेल, श्यामा धुर्वे, नितिन किशोरी वर्मा आउटरीच वर्कर महेश कुमार निर्मलकर परियोजना समन्वयक, रामलाल पटेल, शारदा निर्मलकर, आरती यादव सुपरवाइजर स्कूल के शिक्षक, बच्चे उपस्थित थे।