नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 08 हजार से अधिक कांवडियों, श्रद्धालुओं ने किया निःशुल्क भोजन, प्रसादी का ग्रहण

1 min read
Listen to this article

बोल बंम, हर-हर महादेव, हर नर्मदे की जयकारा से गूंज रहा कबीरधाम

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के पहल पर कांवडियों, पदयात्रियों, श्रद्धालुओं को मिल रही विशेष सुविधा

अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 08 हजार से अधिक कांवडियों, श्रद्धालुओं ने किया निःशुल्क भोजन, प्रसादी का ग्रहण

लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता

कवर्धा, 29 जुलाई 2024। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के पवित्र अवसर पर अमरकंटक मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से जल लेकर कबीरधाम स्थित पुरात्तव, ऐतिहासिक और जनआस्था के केन्द्र बाबा भोरमदेव, जलेश्वर महादेव डोंगरिया, पंचमुखी बूढ़ा महादेव कवर्धा सहित प्रदेश के अनेक स्थानों से महादेव मंदिरों में जल अभिषेक के लिए विशाल बोल बंम दल पदयात्रा का सिलसिला पूरे सावन माह चलता है। अमरकंटक से मुख्यतः गोपालपुर, लमनी, खुड़िया, बजाक, हनुमतखोल, पोलमी, पंडरिया, पांडातराई, डोंगरिया, पोड़ी, कवर्धा, भोरमदेव मार्गों पर भगवा वस्त्रों में रंगा हुआ कांवरियों का जत्था मनमोहक दृश्य पूरे सावन महीनों में देखने को मिलता है। कांवर यात्रा के दौरान बोल बंम, बंम बोल और हर-हर महादेव, हर नर्मदे, हर हर नर्मदे, का जयकारा मन, तन और आत्मा को भक्ति रस में विभोर कर देता है।
उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा ने इस वर्ष से देश, प्रदेश एवं कबीरधाम जिला से अमरकंटक आने वाले समस्त कांवरियों, पदयात्रियों, श्रद्धालुओं के निःशुल्क रूकने, भोजन, भंडारा, प्रसादी की व्यवस्था मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक मुख्य मार्ग में किया गया है। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में समस्त कांवरियों, जत्था पदयात्रियों के स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार कि कोई कमी न हो इसकी चिंता करते हुए चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर सतत निगरानी किए जा रहे है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अमरकंटक से भोरमदेव मार्गों तक कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा कांवरियों को पदयात्रा के दौरान पुलिस पेट्रोलिग टीम द्वारा आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।
अमरकंटक से मां नर्मदा का जल लेकर जाने वाले कांवरियों जत्था के रुकने एवं विश्राम के लिए ग्राम पंचायत के भवन, स्कूल, वन विभाग के विश्राम गृह, मार्गों में स्थित समस्त सामुदायिक भवन में व्यवस्था किया गया है। कवर्धा शहर में कृषि उपज मंडी तालापुर, नगर पालिका परिषद सामुदायिक भवन ट्रांसपोर्ट नगर, वीर सावरकर भवन, पौनी पसारी, पुराने हॉस्पिटल के सामने एवं यूथ क्लब में कांवरियों के लिए रुकने का व्यवस्था किया गया है। इसके साथ ही भोरमदेव मार्ग में समनापुर स्कूल, राजानवागांव पंचायत, स्कूल भवन और भोरमदेव परिसर में रुकने एवं विश्राम व्यवस्था किया गया है। अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में रुकने एवं भंडारा व्यवस्था में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ठाकुर, श्री कौशल अग्रवाल, श्री दउवा गुप्ता, श्री सुधीर केशरवानी, श्री निशांत कुमार झा, श्री रामप्रसाद बघेल, श्री आनंद वल्लभ एवं उनके टीम, संत कुमार वर्मा तरेगांव मैदान, दिलीप चंद्रवंशी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता लगे हुए है। अब तक अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में 08 हजार से अधिक कांवडियों, श्रद्धालुओं ने निःशुल्क भोजन, प्रसादी का ग्रहण किया है।
अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में प्रथम श्रवण सोमवार से अभी तक रुकने वाले एवं भंडारा प्रसादी प्राप्त करने वाले बोल बम समिति में बजरंग बोल बम बोधाईकुंडा, मां महामाया बोल बम मानिकचौरी, श्री राम बोल बम धरमपुरा, मां शीतला बोल बम टिपनी थानखामहरिया, मां नर्मदा बोल बम पालनसारी, मां शीतला बोल बम महाराजपुर, राम जानकी बोल बम पालमसारी, जय मां महामाया बोल बम मोटियारी, जय मां शीतला बोल बम थानखमरिया, मुंगेली, रोहरा, रेहूंटा, कुंडा, डोंगारिया, नवघटा, खाम्ही, लालपुर नर्सरी, दुभहा, लालपुर बोडला, लालपुर रबेली, लाटा बोडला, करेसरा बोडला, भेदली आदि बोल बम समिति शामिल है।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!