मुंगेली लोरमी – जूनापानी-पथर्रा में मोहपाड़ नदी पर 20 साल पहले बना पुल क्षतिग्रस्त
1 min readजूनापानी-पथर्रा में मोहपाड़ नदी पर 20 साल पहले बना पुल क्षतिग्रस्त
6 महीने पहले नए आदेश जारी होने के बाद भी काम शुरु नहीं
भारी बरसात के पूर्व पुल नहीं बनने पर हजारों ग्रामीणों को होगी परेशानी
लोक सेवा न्यूज़ 24 रिपोर्टर दुर्गेश कुमार साहू लोरमी
मुंगेली लोरमी न्यूज़ 09 जून 2024// ग्राम जूनापानी और पथर्रा के बीच मोहपाड़ नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है, ग्रामीणों की मांग पर शासन ने नया पुल बनाने की स्वीकृति भी दे दी है, टेंडर होने के बाद ठेकेदार को वर्क आदेश भी जारी हो चुका है, लेकिन कार्यदिश जारी होने के छः महीने बाद भी ठेकेदार के द्वारा काम शुरू नहीं किया जा रहा है। अभी बरसात में यदि काम नहीं होता है तो ग्रामीणों को भारी परेशानी होगी, इसलिए ग्रामीण उक्त कार्य तत्काल प्रारंभ कराने की मांग कर रहे है। इस संबध में कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जूनापानी और पथर्रा के बीच 20 वर्ष पहले बना पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, भारी वाहन आने जाने में समस्या हो रही है, स्थिति ऐसी है कि बरसात में छोटे वाहन भी नहीं आ जा सकते। उक्त पुलिया से ग्राम मोहनपुर, जूनापानी और कुटेलाटोला के हजारों ग्रामीण
आना-जाना करते है यह पुलिया तीनों गांव जाने के लिए एक मात्र रास्ता है, पुल बहुत पुराना होने की वजह से पूरी तरह टूट चुका है, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की मांग पर पिछले वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 37 लाख रूपये पुल निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग के द्वारा टेंडर भी जारी किया जा चुका है, और पिछले वर्ष 2023 में ही ठेकेदार बाहुबली कन्स्ट्रक्शन कंपनी बिलासपुर को वर्क आर्डर जारी कर दिया
गया है उसके बाद भी ठेकेदार के द्वारा काम में कोई रूचि नहीं लिया जा रहा है। वर्क आदेश जारी होने के 6 महीने बाद भी अभी तक काम शुरू भी नहीं किया गया है जिसके चलते ग्रामीण परेशान है, यदि एक महीने के भीतर ही भारी बारिश के पूर्व पुल निर्माण नहीं होता है तो आने वाले बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्या होने वाली है। ग्राम पंचायत जूनापानी-चरनीटोला के सरपंच दुर्गेश साहू ने एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल काम शुरू कराने की मांग की है।
सरपंच ने मुरूम डलवाकर आने-जाने लायक बनाया
शासन से स्वीकृति मिलने के बाद भी पुल निर्माण शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, विधानसभा चुनाव के ठीक पहले इसी जर्जर पुल को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर किया था, तब अधिकारियों के निर्देश पर सरपंच ने पंचायत की राशि से मुरूम डलवाकर आने-जाने लायक पुल को बनवाया था, लेकिन बरसात आने पर वह मुरूम भी बह जायेगा ऐसे में आने-जाने में एक बार फिर समस्या होने वाली है, इसलिए समय रहते भारी बारिश के पूर्व पुल का निर्माण किया जाना जनहित में होगा।
बरसात में पीडीएस वाहन जाने में होगी समस्या
जूनापानी-पर्धरा के बीच मोहपाड़ नदी का पुल इतना जर्जर हो चुका है कि अभी वर्तमान में आने-जाने वाले वाहन डर-डर कर पुल पार करते है, पुल पूरी तरह जोखिम भरा है, अधिक बारिश होने पर पुल और भी जर्जर हो जायेगा जिससे आने वाले बरसात के दिनों में भारी वाहन जैसे पीडीएस की गाड़ी नहीं आ जा सकेगी जिससे ग्रामीणों को पीडीएस का राशन लेने के लिए दूर सफर तय करना पड़ सकता है।
इनका कहना है
जूनापानी-पर्धरा के बीच नये पुल का निर्माण बहुत ही जरूरी है, शासन से स्वीकृति मिलने तथा विभाग द्वारा काम शुरू करने के लिए आदेश मिलने के 6 माह बाद भी ठेकेदार के द्वारा पुल निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, बरसात में यह पुल और भी जर्जर हो जायेगा, इसलिए ग्रामीणों की समस्या को लेकर एसडीएम और कलेक्टर को पुल का काम तत्काल शुरू करने ज्ञापन सौंपा गया है|
दुर्गेश साहू, सरपंच ग्राम पंचायत चरनीटोला-जुनापानी
इनका कहना है
मोहपाड़ नदी में पुल निर्माण को लेकर पेमेंट का इशु था, जिसका निराकरण हो चुका है, ठेकेदार को अक्टूबर तक हर हाल में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है, ठेकेदार को वर्क आर्डर 6 महीने पहले दिया गया है।
विकास कौशिक, एसडीओ पीएमजीएसवाई मुंगेली