MUNGELI- LORMI NEWS -रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले को लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readरास्ता रोककर लूटपाट करने वाले को लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोरमी 10 मई ग्राम गोड्खाम्ही – अमलडिही मार्ग मे रहन नदी पुल मे बाईक को रोककर किसान से 11 हजार नगद डकैती करने वाले आरोपीयो से रकम जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में ह जेल भेजा गया। आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्र. 193/24 धारा 395 भादवि पंजीबद्ध के तहत अपराध पंजीबद्ध है।मामले का खुलासा करते हुये एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि 9 मई को प्रार्थी धर्मपाल पात्रे 22 वर्ष पिता जेठुराम निवासी ग्राम पुतकी खुर्द थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम का थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि 3 मई को शाम 05.00 बजे अपने ग्राम से मामा घर ग्राम अमलडिही अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 4927 में बोर खनन के लिए पैसा मांगने आया था, जो मामा से 15 हजार रूपये लेकर निकला था, जो ग्राम अमलडिही मे रहस लीला का कार्यक्रम चल रहा था जिसे देखने के लिये रूक गया, रात्रि करीबन 1.00 बजे कार्यक्रम देखकर अपने मोटर सायकल से गोंडखाम्ही के रास्ते से अपने घर पुतकी खुर्द जा रहा था, कि ग्राम गोड़खाम्ही रहन नदी में बने पुल पर उपर मोटर सायकल सफेद रंग का पल्सर क्रमांक सीजी 10 बीएल 4631 और इंडीगेटर का जलाकर पुल के बीच में गाडी खंडी किये थे।
रास्ता रोकककर जिसमे तीन लोग रास्ता रूकवाये और दो
लोग बाईक मे ही बैठे हुये थे, जो प्रार्थी को रूकवाकर बाईक का चाबी ले लिये और मारपीट करने लगे, दो व्यक्ति के द्वारा दोनो हाथ को पकड़कर उसके पेन्ट के जेब से नगद 15 हजार व एक नग विवो कंपनी का मोबाइल को लुटकर 05 व्यक्ति आरोपी गोड़खाम्ही की तरफ भाग गये।आपबीती सुनाई- प्रार्थी द्वारा बाईक का चाबी नही होने से
धक्का देते हुये मामा घर ग्राम अमलडिही जाकर उनको घटना के बारे मे बताया जो मोटर सायकल सफेद रंग के पल्सर क्र. सीजी 10 बीएल 4631 को ग्राम बेड़ापारा का अनुराग खाण्डे चलाता है, उसे कई बार आते जाते देखा हुं जो अपने अन्य दो साथी एक अपचारी बालक व गेंद काठले के साथ घुमते हुये देखा गया, जिसे प्रार्थी देखकर पहचान लिया कि घटना दिनांक को लुटपाट किये है।
प्रार्थी की लिखित आवेदन पत्र पर थाना लोरमी में अपराध क 193/24 धारा 395 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया इस संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल (IPS) के आदेशानुसार प्रकरण मे तत्काल कार्यवाही करने के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली पंकज पटेल के मार्गदर्शन में सफलता मिली।
उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल पहुंचकर पता साजी के दौरान आरोपी अनुराग खाण्डे, गेंद काठले व अपचारी बालक का पता चलने पर हिरासत मे लेकर थाना लोरमी लाया गया पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो सभी अपने अपने मेमोरेण्डम कथन मे दिनांक घटना समय को जुर्म करना स्वीकार करते घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर क. सीजी 10 बीएल 4631 व प्रार्थी के मोटर सायकल की चॉबी, मोबाईल, लूटे नगदी रकम 11 हजार को पेश किये जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपीयो में अनुराग खाण्डे 21 वर्ष पिता स्व. हिन्छाराम खाण्डे साकिन बेड़ापारा थाना लोरमी हा. मु. भाठापारा लोरमी, गेंद 21 वर्ष काठले पिता मोहित साकिन बेड़ापारा, विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को जुर्म करना स्वीकार किया आरोपीयो व अपचारी बालक के विरूद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाये जाने पर क्रमश गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे उप निरी. शोभा यादव, सउनि कृष्ण कुमार
टण्डन, आजूराम गोंड़, लखीराम नेताम, शेष नारायण कश्यप,
युगल किशोर, लिलक राम साहू की शामिल रहे।