Mungeli News – उद्यान रोपणी में कार्यरत श्रमिकों को मतदान करने किया गया जागरूक
1 min readलोकसभा निर्वाचन 2024
उद्यान रोपणी में कार्यरत श्रमिकों को मतदान करने किया गया जागरूक
मुंगेली 04 अप्रैल 2024// जिले के ग्राम बाघामुड़ा स्थित शासकीय उद्यान रोपणी में कार्यरत श्रमिकों को लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को मतदान करने जागरूक किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक भगवती साहू ने बताया कि मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बाघामुड़ा स्थित शासकीय उद्यान रोपणी में कार्यरत श्रमिकों के साथ ग्राम गीधा व लिम्हा और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मलकछरी में समूह की महिलाओं तथा ग्रामवासियों को भी लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए बिना किसी प्रलोभन के लोकसभा निर्वाचन में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही रैली निकालकर मतदान के महत्व को बताते हुए चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने शपथ दिलाई गई। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।