Mungeli News – कलेक्टर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत टी-शर्ट, टोपी और स्टीकर का किया विमोचन
1 min readलोकसभा निर्वाचन 2024
कलेक्टर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत टी-शर्ट, टोपी और स्टीकर का किया विमोचन
शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित : कलेक्टर
‘‘शत प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ थीम पर निकाली गई जागरूकता रैली
मुंगेली 29 मार्च 2024// लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने टी-शर्ट, टोपी और स्टीकर का विमोचन किया। इसके बाद कलेक्टर ने मतदाताओं को जागरूक करने चारपहिया वाहन में स्वयं जागरूकता स्टीकर भी चिपकाया। कलेक्टर की अगुवाई में अधिकारी-कर्मचारियों की मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली जिला कलेक्टोरेट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए वापस जनदर्शन कक्ष के पास पहुंची।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री देव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में हम जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कई चुनौतियां हैं, फिर भी हम मजबूत इरादे के साथ कार्य कर रहे हैं। मतदाता जागरूकता के लिए वृहद और विशेष तैयारियों के साथ हम लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करेंगे। कलेक्टर ने जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने अधिकारी-कर्मचारियों को क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से प्रोत्साहित किया। साथ ही स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान के लिए उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने सभी अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय होकर जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। घर-घर जाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में 07 मई मतदान दिवस को मतदान के लिए प्रेरित करें।
अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने लिए स्वीप के कार्यक्रम के तहत रैली, जुलूस, दीवार लेखन सहित विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करें। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए आज से 07 मई तक मुंगेली जिले के हर घर, हर मोहल्ले सहित सभी जगहों में एक ही बात होना चाहिए, हमे मतदान करना है, जिले में हमें मतदान के लिए माहौल बनाना है। इसमें आप सभी को प्रयास करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करना है। मतदान दिवस के दिन केन्द्र में विभिन्न सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए मतदान कराना है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम श्री जी. एल. यादव, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।