Mungeli News – जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में कक्षा 06वीं एवं 09वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम घोषित
1 min readजवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में कक्षा 06वीं एवं 09वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम घोषित
मुंगेली 02 अप्रैल 2024// जिले के ग्राम दाबो स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06वीं एवं 09वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी और 10 फरवरी को आयोजित की गयी थी। जिसमें कक्षा 06वीं के लिए 05 हजार 860 और कक्षा 09वीं के लिए 420 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया गया था।
जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि कक्षा 06वीं में प्रवेश के लिए 38 और 09वीं में प्रवेश के लिए 03 अस्थायी चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। उक्त सूची का अवलोकन विद्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत संचालित हो रहा है। यहां पर अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सीबीएसई पाठ्यक्रम अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। साथ ही छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवासीय सुविधा, भोजन, गणवेश एवं पाठ्य सामग्री प्रदान किया जाता है