Mungeli News – सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रावधानों के उल्लंघन पर हुई कार्यवाही
1 min readसमाचार
आकाश अन्न भंडार से 05 क्विंटल मोटा चावल जप्त
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रावधानों के उल्लंघन पर हुई कार्यवाही
मुंगेली 24 अप्रैल 2024// जिला मुख्यालय मुंगेली के गोल बाजार स्थित आकाश अन्न भंडार से 05 क्विंटल एफआरके मिक्स मोटा चावल जप्त किया गया। जिसे परमहंस बाबा महिला स्व सहायता समूह मुंगेली की सुपुर्दगी में दिया गया। खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर उक्त दुकान में यह कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि आकाश अन्न भंडार के संचालक कैलाश रूपवानी द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान से वितरण किए जाने वाले चावल को 28 रूपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदी कर 29 रूपये प्रति किलो के हिसाब से विक्रय करने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच करने पर संचालक द्वारा राशनकार्डधारी हितग्राहियों से चावल खरीद कर उक्त चावल को 29 रूपये प्रति किलो के हिसाब से विक्रय करना स्वीकार किया गया।