Mungeli News – जिले में आयुष्मान पखवाड़ा का अयोजन 30 सितंबर तक डोर-टू-डोर जाकर बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
जिले में आयुष्मान पखवाड़ा का अयोजन 30 सितंबर तक
डोर-टू-डोर जाकर बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 23 सितम्बर 2024 // आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार ‘‘घर-घर आयुष्मान, हर घर आयुष्मान’’ श्लोगन के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय और जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में भर्ती मरीज, बाह्य मरीज एवं चिकित्सालय में आये हुये मरीजो के परिजनो का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किये जाने के निर्देश दिये हैं।
जिले में अब तक 06 लाख 87 हजार लोगो का बना आयुष्मान कार्ड
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल लक्षित 08 लाख 11 हजार 641 के विरूद्ध 06 लाख 87 हजार 936 सदस्यों का आयुष्मान पंजीयन किया जा चुका है। वहीं शेष छुटे हुए लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। उन्होंने जिले के नागरिकों से कहा है कि आयुष्मान कार्ड बनवा कर हमेशा अपने पास रखें एवं ईलाज की आवश्यकता होने पर आसानी से पंजीकृत चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त करें।
अब तक 01 लाख 14 हजार हितग्राहियों ने उठाया स्वास्थ्य सुविधा का लाभ
जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि सितम्बर 2018 से आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ हुआ है। आज इस योजना का 06 वर्ष पूर्ण हो चुका है। इन 06 वर्षाे में जिले के कुल 01 लाख 14 हजार 816 हितग्राही इस योजना से लाभान्वित हुये है। जिले के कुल 33 शासकीय एवं 06 निजी चिकित्सालय योजनांतर्गत पंजीकृत है। इस योजना के अंतर्गत जिले में या जिले से बाहर किसी भी पंजीकृत शासकीय अथवा निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क ईलाज कराया जा सकता है। योजना संबंधी अधिक जानकारी या शिकायत के लिए मितानीन दीदी, एएनएम, स्थानीय पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय या टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 14555/104 से संपर्क किया जा सकता है।
क्रमांक 09-// सुजीत कुमार सिंह//चंद्राकर// फोटो 09 से 12