मुंगेली न्यूज़ – जिला बाल संरक्षण कार्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
जिला बाल संरक्षण कार्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
मुंगेली 18 सितम्बर 2024 // कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता ही सेवा के तहत सार्वजनिक स्थलों एवं विभिन्न कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला बाल संरक्षण कार्यालय में 17 सितंबर को साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान में शासकीय परिसर की साफ-सफाई, व्यक्तिगत, बच्चों एवं आम नागरिकों को डब्ल्यूएचओ के अनुसार 05 चरणों में हाथ की धुलाई, स्वयं तथा आसपास क्षेत्र की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भोजन एवं कपडे़ के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों द्वारा रंगोली, पेटिंग, कविता एवं अन्य माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों एवं स्लम बस्तियों में स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा।
क्रमांक//09-57 सुजीत कुमार सिंह//चंद्राकर // फोटो 02