मुंगेली न्यूज़ – कलेक्टर ने लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर का किया औचक निरीक्षण
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ. ग.)
समाचार
कलेक्टर ने लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर का किया औचक निरीक्षण
युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के दिए निर्देश
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
मुंगेली 05 जुलाई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज में संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक एवं इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन में प्रशिक्षणरत हितग्राहियों से चर्चा की और उन्हें नियमित उपस्थिति के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर कैरियर के लिए मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को पुस्तिका प्रदान करते हुए प्रशिक्षण उपरांत अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने कॉलेज एवं हॉस्टल का निरीक्षण कर समयसीमा में समस्त लक्ष्यों को पूर्ण करने, गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग देने एवं ट्रेनिंग उपरांत युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज मौजूद रहे। सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती निखत कुरैसी ने बताया कि लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर मुंगेली में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न कोर्सेस और ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए हितग्राही जमकोर कॉलेज में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके अलावा सभी जनपदों, नगरीय निकायों एवं जिला पंचायत के एनआरएलएम के कार्यालय में जाकर भी अपना फॉर्म भर सकते है और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।