मुंगेली न्यूज़ – कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया सम्मानित
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ. ग.)
कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया सम्मानित
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
मुंगेली 05 जुलाई 2024// जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है। यह सभी अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग का ही परिणाम है। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आगे भी इसी तरह अपने कर्तव्यों और दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने प्रोत्साहित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलता है। वे अच्छे काम करने के लिए और भी प्रेरित होते हैं। यह अधिकारियों और कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रयासों का प्रतीक है। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने अपने अनुभव को साझा किए और बताया कि वे सभी किस तरह से लोकसभा निर्वाचन में आने वाले चुनौतियों का सामना किया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री संजय यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पांडेय, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, श्रीमती मेनका प्रधान, श्री गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, तीनों अनुविभाग के एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।