मुंगेली न्यूज़ – कलेक्टर ने ग्राम लौदा और बरछा के मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
1 min readलोकसभा निर्वाचन 2024
समाचार
कलेक्टर ने ग्राम लौदा और बरछा के मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता दुर्गेश कुमार साहू
मुंगेली 25 अप्रैल 2024//कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने आज पथरिया विकासखंड के ग्राम लौदा के मतदान केंद्र क्रमांक 256, 257, 258 और ग्राम बरछा के मतदान केंद्र क्रमांक 254 का निरीक्षण कर पेयजल, विद्युत, साफ सफाई, छाया सहित मूलभूत सुविधाओ का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम में कुल मतदाताओं की संख्या, पिछले बार का मतदान प्रतिशत और मतदाता परिचय पत्र वितरण की जानकारी ली। उन्होंने घर घर जाकर परिचय पत्र शीघ्र वितरण करने और मतदाताओं को मतदान के लिए आवश्यक पहचान पत्र आधार कार्ड, राशन कार्ड की जानकारी देते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करना है। पंचायत सचिव, बीएलओ और मितानिन घर घर जाकर मतदाताओं को 07 मई को लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता के लिए जागरूक करें। पलायन किए मतदाताओं से वीडियो कॉल के जरिए मतदान के लिए प्रेरित करे और घर आने पर उन्हें फूल व नारियल भेंटकर सम्मानित करें। कलेक्टर ने हस्ताक्षर अभियान के तहत ऐसे मतदाता, जिन्होंने पिछले निर्वाचन में मतदान नहीं किया था, उन्हें लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए संकल्प दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से भी बातचीत की और मतदान के महत्व को बताते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की। इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, एसडीएम पथरिया भरोसा राम ठाकुर, तहसीलदार पथरिया छाया अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।