मुंगेली न्यूज़ – कलेक्टर ने पण्डरभट्ठा में वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत को दी श्रद्धांजलि
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
कलेक्टर ने पण्डरभट्ठा में वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत को दी श्रद्धांजलि
आज का दिन वीर शहीद के बलिदान को याद करने का अवसर : कलेक्टर
शहीद परिसर में समतलीकरण, बाउण्ड्रीवॉल, पेवर ब्लॉक, बोर आदि व्यवस्थाएं करने दिए निर्देश
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
मुंगेली 19 जुलाई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव आज विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पण्डरभट्ठा में वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने वहां स्थापित वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत की प्रतिमा के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और देश की सेवा के लिए उनके शहादत को नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत ने स्वयं व अपने परिवार की परवाह किए बिना अपनी जान को देश पर न्यौछावर कर दिया और वीरगति को प्राप्त हुए, आज का दिन उनके बलिदान को याद करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि सेना में वही व्यक्ति जा सकता है, जिसमें देश के लिए जान देने की ताकत हो। आज देश में प्रशासनिक व्यवस्था, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी कार्य सुचारू रूप से हो रहे हैं, यह तभी सम्भव है, जब देश में शांति व्यवस्था हो। हमारे सेना के जवान सीमा पर ड्यूटी करते हैं, ताकि देश के भीतर अमन, चैन व शांति कायम रहे। उन्होंने देश की सीमा की रक्षा के लिए अपनी जान गवाने वाले उन सभी वीर सपूतों को नमन किया। कलेक्टर ने पण्डरभट्ठा के वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत परिसर में समतलीकरण, बाउण्ड्रीवॉल निर्माण, पेवर ब्लॉक लगाने, बोर आदि की व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि शहीद होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत को नमन करते हुए कहा कि लोगों को अपने हृदय में शहीदों के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए। उनका बलिदान हमारे लिए गर्व की बात है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बिलासपुर श्री हरिशचन्द्र तिवारी ने कहा कि सेना में रहकर देश की सेवा करना गौरव की बात है। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत की शहादत को नमन किया। कार्यक्रम के समापन में पूर्व सैनिक संगठन मुंगेली के अध्यक्ष श्री संतोष साहू ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान शहीद परिवार के साथ पूर्व सैनिक संगठन जिला अध्यक्ष श्री संतोष साहू, पूर्व अध्यक्ष श्री संदीप साहू, श्री कमल मंगेशकर, श्री त्रिभुवन यादव, श्री कमल नारायण साहू, श्री अशोक सिंह, गांव के गणमान्य नागरिक सहित छात्र-छात्राएं और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
कौन है वीर शहीद धनंजय सिंह
पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष श्री संतोष साहू ने बताया कि वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत का जन्म 15 सितम्बर 1975 को मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंडरभट्ठा में हुआ था। वे 30 सितम्बर 1993 को भारतीय थल सेना में भर्ती होकर अहमद नगर में प्रशिक्षण के पश्चात 64 केवलरी यूनिट अम्बाला में पलटन में कदम रखा, फिर पटियाला सूरतगढ़ होते हुए 24 आरआर कुपवाड़ा सेक्टर में पोस्टेड हुए। 16 जुलाई 2001 को लगभग 2.30 बजे रात में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले में 16 जवान शहीद हो गए, जिसमें वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत भी शामिल थे।