Mungeli News – शैडो क्षेत्र के मतदान केंद्रों में बेहतर संचार व्यवस्था के लिए कार्ययोजना बनाएं – कलेक्टर
1 min readसमाचार
लोकसभा निर्वाचन 2024
शैडो क्षेत्र के मतदान केंद्रों में बेहतर संचार व्यवस्था के लिए कार्ययोजना बनाएं – कलेक्टर
जिला व पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित
मुंगेली 25 अप्रैल 2024// अचानकमार टाईगर रिजर्व के शैडो क्षेत्र के 19 मतदान केंद्रों में बेहतर संचार व्यवस्था हेतु आज जिला कलेक्टोरेट स्थित कमाण्ड सेंटर में जिला व पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने कहा कि अचानकमार में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बड़ी चुनौती है। निर्वाचन के दिन मतदान केंद्रों से सूचना आदान-प्रदान के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाएं। विधानसभा निर्वाचन के दौरान शैडो क्षेत्र में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनकी ड्यूटी पुनः लगाई गई है, ताकि शैडो क्षेत्र के मतदान केन्द्र से सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से हो सके। कलेक्टर ने सूचना की त्वरित पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सभी सेक्टर अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने प्रोत्साहित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने कहा कि शैडो क्षेत्र में बेहतर संचार व्यवस्था के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी स्टेटिक सेट की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही सभी सेक्टर अधिकारियों के वाहनों में भी संचार व्यवस्था हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने शैडो क्षेत्र के 19 मतदान केन्द्रों से सूचना के त्वरित आदान-प्रदान के लिए सेक्टर अधिकारियों को स्थल का निरीक्षण करने और स्टेटिक सेट की स्थापना उपरांत माॅकड्रिल करने के निर्देश दिए। एटीआर के वनमंडल अधिकारी श्री गणेश यू.आर. ने बताया कि जिले के झिरिया, सरगढ़ी, बिजराकछार, सलगी, डंगनिया, औरापानी, बोईरहा, पटपरहा, लमनी, रंजकी, कटामी, निवासखार, छपरवा, अचानकमार, दानवखार, सुरही, जाकड़बांधा, महामाई और जमुनाही मतदान केन्द्र शैडो क्षेत्र में आते हैं। सूचना के आदान-प्रदान के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी मतदान केन्द्र में एक-एक रनर्स के रूप में विभागीय अमले की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं श्री विवेक शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, लोरमी एआरओ श्री गिरधारी लाल यादव सहित संबंधित सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे।