मुंगेली न्यूज़ – अमृत सरोवर स्थलों पर संविधान दिवस मनाया गया
1 min readअमृत सरोवर स्थलों पर संविधान दिवस मनाया गया
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
ज़िले में 154 तालाबों को अमृत सरोवर के तर्ज़ मनरेगा के तहत निर्माण कराया गया है.
ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार एवं राज्य कार्यालय के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री राहुल देव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देशन में सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायतों द्वारा सभी अमृत सरोवर स्थालों में दिनांक 26/11/2024 को संविधान दिवस का आयोजन कराया है। जिसमें विभिन्न गतिविधिओ
जैसे:-
1. संविधान का प्रस्तावना पढ़ा गया
2. अमृत सरोवरों में श्रमदान से साफ -सफाई, पूर्व में रोपित पौधो में पानी सिंचाई ।
3. स्कूली बच्चे की रैली, संविधान से सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता एवं शपथ कराया गया.
जिसमें ग्राम पंचायतों के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही Constitution75 portal में उपस्थित लोगों द्वारा संविधान का प्रस्तावना का पठन का वीडियो अपलोड कराया गया है..