मुंगेली न्यूज़ – जिला पंचायत सीईओ ने किया निर्माणाधीन आदर्श अमृत सरोवर का निरीक्षण
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
जिला पंचायत सीईओ ने किया निर्माणाधीन आदर्श अमृत सरोवर का निरीक्षण
कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
मुंगेली 18 जुलाई 2024// जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम रामगढ़ और लोरमी विकासखंड के मनोहरपुर में निर्माणाधीन आदर्श अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य एजेंसी एवं संबंधित तकनीकी अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सरोवर के मेड़ पर पीपल, बरगद, आम, कदम के पौधे रोपण करने के लिए कहा।
बता दें कि आदर्श अमृत सरोवर अंतर्गत पाथवे निर्माण, वृक्षारोपण, चौपाटी निर्माण, लाइटिंग, ओपन जिम आदि कार्य कराए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोरमी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी लोरमी, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।