मुंगेली न्यूज़ – जिला पंचायत सीईओ ने की समितियों से शेष धान उठाव, खाद-बीज भंडारण व वितरण की समीक्षा
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
जिला पंचायत सीईओ ने की समितियों से शेष धान उठाव, खाद-बीज भंडारण व वितरण की समीक्षा
धान उठाव में धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, तेजी लाने के दिए निर्देश
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
मुंगेली 19 जून, 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय ने समितियों में शेष धान के उठाव एवं खरीफ सीजन में किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में उन्होंने समितियों से शेष धान के उठाव में धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर की और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो मिलर्स धान उठाव में रुचि नहीं ले रहा है, उसका डीओ निरस्त कर स्थानीय मिलर्स के माध्यम से शेष धान का उठाव कराएं। साथ ही धान उठाव कार्य को गंभीरता से नहीं लेने वाले और शासन को आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही जारी रखें। किसी भी समिति में शॉर्टेज की शिकायत आने पर संबंधित से वसूली की कार्यवाही की जायेगी।
किसानों को मांग अनुरूप खाद-बीज उपलब्ध कराएं
जिला पंचायत सीईओ श्री पांडेय ने किसानों को मांग अनुरूप खाद-बीज उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समिति में कमी की शिकायत नहीं आना चाहिए। पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज का भंडारण सुनिश्चित करें। समिति पहुंचे किसान खाली हाथ वापस नहीं लौटना चाहिए। संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। इस अवसर पर एसडीएम लोरमी श्री गिरधारी लाल यादव, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।