मुंगेली न्यूज़ – आबकारी विभाग मुंगेली द्वारा मुंगेली के ग्राम नवागांव चीनू में छापेमार कार्यवाही, 8.28 लीटर देशी मदिरा प्लेन आरोपी जेल दाखिल
1 min readकार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला-मुंगेली (छ.ग.)
आबकारी विभाग मुंगेली द्वारा मुंगेली के ग्राम नवागांव चीनू में छापेमार कार्यवाही, 8.28 लीटर देशी मदिरा प्लेन आरोपी जेल दाखिल
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर मुंगेली, श्री राहुल देव द्वारा दिये गये निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी, श्री राजेश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग मुंगेली की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में आबकारी वृत्त मुंगेली के आबकारी उप निरीक्षक, विशेन चंद्रवंशी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 21.10.2024 दिन सोमवार को ग्राम नवागांव चीनू, थाना मुंगेली में 8.28 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्तकर आरोपी मिथुन बंजारे, पिता संतोष बंजारे, उम्र 25 वर्ष, जाति सतनामी, साकिन नवागांव चीनू के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34 (1) (क) (च), 34(2) व 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी स्टॉफ हरिचरण खुंटे, जयेन्द्र नंदागौरी एवं वाहन चालक शामिल रहें |