Mungeli News – आबकारी विभाग मुंगेली द्वारा मुंगेली के ग्राम शिकारीडेरा में छापेमार कार्यवाही, 300 लीटर कच्ची शराब एवं 2550 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त
1 min readकार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला-मुंगेली (छ.ग.)
//प्रेस-विज्ञप्ति//
आबकारी विभाग मुंगेली द्वारा मुंगेली के ग्राम शिकारीडेरा में छापेमार कार्यवाही, 300 लीटर कच्ची शराब एवं 2550 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर मुंगेली, श्री राहुल देव द्वारा दिये गये निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी, श्री राजेश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग मुंगेली की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में आबकारी वृत्त मुंगेली एवं लोरमी के आबकारी उप निरीक्षक, विशेन चंद्रवंशी व जयसिंह मरकाम के नेतृत्व में संयुक्त गठित टीम द्वारा दिनांक 19.10.2024 दिन शनिवार को ग्राम शिकारीडेरा पहाड़ी के पास, थाना लोरमी में 300 लीटर कच्ची शराब एवं 2550 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्तकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34 (1) (क) (च), 34(2) व 59 (क) के तहत्
प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी स्टॉफ रामसनेही यादव, हरिचरण खुंटे, लक्ष्मी प्रसाद खाण्डे, राजेश पटेल, जयेन्द्र नंदागौरी, शारदा मिश्रा, एवं वाहन चालक शामिल रहे।
for
सहायक आयुक्त अधिकारी
जिला-मुंगेली (छ.ग.)
मुंगेली, दिनांक: 19.10.2024
पृ. क्रमांक/आब./अपराध/2024/3437
प्रतिलिपि :-
1. कलेक्टर, जिला-मुंगेली (छ.ग.) की ओर सूचनार्थ सादर प्रेषित।
2. जनसंपर्क अधिकारी, जिला-मुंगेली (छ.ग.) की ओर, सभी समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु सूचनार्थ।
for
Vchantiveli सहायक आयुक्त आबकारी जिला-मुंगेली (छ.ग.)
E-DEO 2021-25 Vikrant ठेका