Mungeli News – फसल बीमा कराने किसानों को किया जा रहा जागरूक
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
फसल बीमा कराने किसानों को किया जा रहा जागरूक
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 10 दिसंबर 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार किसानों को प्रतिकूल मौसम से फसल को होने वाली क्षति से बचाने के लिए फसल बीमा कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बिचारपुर के उपार्जन केन्द्र में धान बेचने आए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराने हेतु प्रेरित किया गया।
कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत रबी फसल चना, अलसी, सरसों, सिचिंत व असिचिंत गेहूं फसल की बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है। इच्छुक किसान अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा, जिला सहकारी बैंक, सहकारी समिति या बीमा कम्पनी, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर अपने उद्यानिकी फसलों का बीमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोली फ्री नम्बर 14447 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक 12-46// चंद्राकर