Mungeli News – ग्राम कंतेली में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 234 आवेदनों का हुआ मौके पर निराकरण विधायक एवं कलेक्टर ने किया विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
ग्राम कंतेली में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 234 आवेदनों का हुआ मौके पर निराकरण
विधायक एवं कलेक्टर ने किया विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन
सभी पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के दिए निर्देश
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
मुंगेली 23 अगस्त 2024// शासन के निर्देशानुसार आमजनों के समस्याओं का त्वरित निराकरण और विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने तथा उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुंगेली विकासखंड के ग्राम कंतेली में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले एवं कलेक्टर श्री राहुल देव ने विभिन्न विभागों द्वारा शिविर में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और शतप्रतिशत पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही स्टॉलों में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। विधायक एवं कलेक्टर ने बच्चों को 06 माह के बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया तथा गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को सुपोषण किट का वितरण किया। शिविर में 355 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए, जिसमें 234 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है।
विधायक ने आमजनों से किया प्रत्यक्ष संवाद, बारी-बारी से सुनी समस्याएं
शिविर में विधायक श्री मोहले ने प्रत्यक्ष रूप से आमजनों से संवाद किया और उनकी बारी-बारी से समस्याएं सुनी और संवेदनशीलता के साथ निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सीधे आपके द्वार पर पहुंचा है। 40 से अधिक विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी यहां उपस्थित हैं। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया गया है। सभी की पानी, बिजली, पेंशन, आवास, शौचालय, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने सहित विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाएं।
जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध – कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। कलेक्टर ने शिविर में जनपद सीईओ, तहसीलदार, ग्राम सेवक, पंचायत सचिव, पटवारी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पुलिस विभाग के स्थानीय अमलों को आमजनों के समक्ष उपस्थित कराकर पूछा, किसी का कोई काम तो नहीं रूका है। इस दौरान ग्रामीणों ने कई समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर ने मैदानी अमलों को मौके पर ही समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रकरण के निराकरण के संबंध में आवेदकों को सूचना अवश्य दें। किसी का काम रूकना नहीं चाहिए। कलेक्टर ने मैदानी अमले को क्षेत्र में उपस्थित रहकर कार्य करने निर्देशित किया।
शिविर का उद्देश्य सिर्फ समस्या का समाधान नही, योजनाओं की जानकारी भी देना
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि शासन का निर्देश है कि विभिन्न गांव में क्लस्टर बनाकर जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जाए, इसकी शुरुआत जिले में हो चुकी है। शिविर में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है। जो तत्काल निराकरण योग्य प्रकरण है, उसका यहीं निराकरण हो रहा है। शिविर का उद्देश्य सिर्फ समस्या का समाधान करना नही है, बल्कि इसके साथ योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और आमजनों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना भी है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी मानिक सोनवानी ने कहा कि ‘आपके सरकार आपके द्वार’ के तहत आपके बीच जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी उपस्थित हैं। आप लोग अपनी समस्याओं को अवश्य बताएं। उन्होंने आमजनों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को जनसमस्या निवारण शिविर के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
हितग्राहियों को सामाग्री वितरण कर विभिन्न योजनाओं का दिया गया लाभ
जनसमस्या निवारण शिविर में अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और आमजनों को लाभ लेने प्रेरित किया गया। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि धान की फसल का विक्रय हेतु पंजीयन की तिथि 31 अक्टूबर तक निर्धारित है। इसी तरह फसल बीमा तिथि के 25 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इस दौरान हितग्राहियों को सामाग्री वितरण कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया, जिसमें 20 स्कूली बच्चों को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण, मछली पालन विभाग द्वारा फिश माउंट एवं अंगुलिका शिक्षा विभाग द्वारा 02 बच्चों को श्रवण यंत्र एवं दो बच्चों को एम. आर. किट, समाज कल्याण विभाग द्वारा 06 महिलाओं को 20 हजार के मान से 1.20 लाख रूपए तथा 10 निराश्रितों को 500 प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा चिन्हांकित हितग्राहयों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री पवन पांडे, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण श्री शिवकुमार बंजारा, श्री शैलेंद्र तिवारी, गणमान्य नागरिक, ग्राम पंचायत के सरपंच सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।