मुंगेली न्यूज़ – मुंगेली जिला में आंधी तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबद्ध में सूचना एवं अपील
1 min readमुंगेली जिला में आंधी तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबद्ध में सूचना एवं अपील
दिनांक 10 मई 2024// को तेज आंधी तूफान, गर्जना और लाइटनिंग के कारण मुंगेली जिले के फास्टरपुर, टेमरी ,पथरिया ,सरगांव, जरहागांव, तथा लोरमी एवं गोड़खाम्ही क्षेत्र में विद्युत अवरोध पैदा हुआ। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशन में विद्युत विभाग के अमले ने तत्काल हरकत में आते हुए समस्त लाइनों को सामान्य करने हेतु कार्य किया । तथा जिले की लगभग 90% विद्युत व्यवस्था रात 10:00 बजे तक सामान्य हो गई। तेज आंधी तूफान के कारण अनेकों पेड़ गिर जाने से एवं खंबे के टूट जाने से कहीं-कहीं लाइन प्रभावित है जिसका कार्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और वह आज शाम तक हर जगह विद्युत व्यवस्था सामान्य कर दी जावेगी। कलेक्टर श्री देव ने आम जनता से धैर्य बनाकर सहयोग करने की अपील की है।