मुंगेली न्यूज़- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को कृषि उपज मंडी प्रांगण में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को कृषि उपज मंडी प्रांगण में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
कलेक्टर ने सौंपी अधिकारियों को जिम्मेदारी
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
मुंगेली 18 जून, 2024//अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला मुख्यालय स्थित आदर्श कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रातः 07 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया। कलेक्टर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, खिलाड़ियों, महाविद्यालयीन प्राध्यापकों एवं विद्यालयीन शिक्षकों-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास में शामिल होने के लिए कहा।
कलेक्टर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर योगाभ्यास हेतु मैट, गद्दा, बैठक व्यवस्था, स्वल्पाहार एवं पेयजल, माईक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, चिकित्सकीय टीम एवं एम्बुलेन्स की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों और योग प्रशिक्षकों के लिए टी-शर्ट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल मे सम्पूर्ण तैयारी निर्धारित समय पर सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों, जेल में बंदियों, होमगार्ड एवं पुलिस के जवानों को भी योगाभ्यास कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।