Mungeli News -मोर पहचान, मोर सम्मान’’ थीम पर सतनाम भवन में आयोजित हुआ कोटवार सम्मेलन
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
‘‘मोर पहचान, मोर सम्मान’’ थीम पर सतनाम भवन में आयोजित हुआ कोटवार सम्मेलन
कोटवारों को शाल, श्रीफल, गमछा व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 22 नवम्बर 2024// जिला एवं पुलिस प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करने वाले कोटवारों को सम्मानित करने और स्थानीय प्रशासन में उनकी भूमिका को रेखांकित करने जिला मुख्यालय स्थित सतनाम भवन में ‘‘मोर पहचान, मोर सम्मान’’ थीम पर कोटवार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के गॉवों से आए कोटवारों ने भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ सरस्वती माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान कोटवारों को शाल, श्रीफल, गमछा और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कोटवार जिला व पुलिस प्रशासन की रीढ़ – कलेक्टर
सम्मेलन में कलेक्टर श्री राहुल देव ने कोटवारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कोटवारों से मिलकर बहुत खुशी हो रही है। आप सभी जिला और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि है। गांव में अपना प्रभाव बनाने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। वर्दी की गरिमा और सम्मान को बनाए रखें। आपकी दोहरी जिम्मेदारी है। आप प्रशासन की रीढ़ है। कहीं भी अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने कानून व्यवस्था महत्वपूर्ण होती है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को मजबूती देने के लिए आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। कोटवारों की महत्वपूर्ण सूचना से कोई बड़ी घटना टल सकती है, इसलिए अपने कार्यों को गंभीरता से करना है। उन्होंने आने वाले पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने कोटवारों को प्रोत्साहित किया।
गॉव की सुरक्षा कवच के रूप में करें कार्य – पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि कोटवार और प्रशासन एक माला की तरह हैं। गांव की खुशी, सुख-दुख व सम्मान सभी चीजों की जानकारी कोटवारों को होती है। आप अपने गांव के बारे में सटीक एवं पूरी जानकारी रखें। अपने पद की गरिमा को बना के रखते हुए कार्य करें। गांव में कोई भी अनजान व्यक्ति आ रहा है, उसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दें। जीवन को खूबसूरती के साथ जीते हुए गॉव की सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करना है। उन्होंने साइबर ठगी के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहने की अपील की।
अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव ने कहा कि आपकी पहचान ही आपका सम्मान है और इसी पहचान को सम्मान देने कोटवार सम्मेलन में हम सब एकत्रित हुए हैं। शासन-प्रशासन के महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में आप सब अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज भी प्रशासन आपके द्वारा दी गई सूचना को प्रमाणिक मानती है। बदलते परिवेश में आप अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। एसएसपी श्री पंकज पटेल ने कहा कि कोटवार राजस्व और पुलिस के बीच की कड़ी होते हैं। कानून व्यवस्था के नियंत्रण में आप सभी कोटवारों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कोटवारों को बेहतर कार्य करने प्रोत्साहित किया। एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल ने कहा कि चुनाव सहित राजस्व और प्रशासन के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में कोटवारों की भूमिका अहम होती है। स्थानीय सूचनाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने में कोटवार प्रमुख भूमिका निभाते है। जिस निष्ठा से कार्य करते आए हैं, उसे आगे भी करते रहें।
एसडीएम पथरिया श्री बी. आर. ठाकुर ने कहा कि आज गर्व और सम्मान का दिन है। गॉव की महत्वपूर्ण घटनाओं की सूचना हमारे कोटवार ही देते हैं, उनकी सूचनाएं प्रशासनिक कार्यवाही के लिए महत्वपूर्ण होती है। सम्मेलन को डीएसपी डी. के. सिंह, एसडीओपी श्री एस. आर. घृतलहरे, तहसीलदार मुंगेली श्री कुणाल पाण्डेय और तहसीलदार पथरिया श्रीमती छाया अग्रवाल ने भी संबोधित किया और कोटवारों को बेहतर कार्य करते हुए जिला और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने प्रोत्साहित किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में कोटवार मौजूद रहे। मंच संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी ने किया।
कोटवार सुंदर दास के ‘‘गीत ऐसी लागी लगन’’ और तहसीलदार अतुल के ‘‘तबले’’ के संगत ने बांधा समा
सम्मेलन में गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। ग्राम सुरेठा के कोटवार सुंदर दास ने हारमोनियम वादन करते हुए ‘‘ऐसी लागी लगन’’ गीत गाया और सरगांव के तहसीलदार अतुल वैष्णव ने ‘‘तबले’’ पर संगत किया। संगीतमय माहौल को देखते हुए कलेक्टर एवं एसपी भी खुद को रोक नहीं पाए और उनके साथ बैठकर सुमधुर गीत-संगीत का आनंद लिया। इसी तरह कोटवार संघ के अध्यक्ष श्री संतोष मानिकपुरी ने ‘‘जय छत्तीसगढ़ गीत’’ पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
सम्मान से अभिभूत कोटवारों ने साझा किया अपना अनुभव
कार्यक्रम में कोटवारों को मिले सम्मान से उनके चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ नजर आ रहा था। सम्मान से अभिभूत कोटवारों ने अपना अनुभव भी साझा किया। कोटवार संतोष मानिकपुरी ने कहा कि कोटवार सम्मेलन में हमारे मुखिया कलेक्टर द्वारा मिला यह सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभी कोटवारों की ओर से कलेक्टर और एसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री कौशल ध्रुव ने कहा कि कोटवारों के लिए यह सम्मेलन हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है। हम सब इसके लिए प्रशासन के आभारी हैं। उन्होंने अपने काम के प्रति समर्पण रखते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की बात कही। कोटवार राजन ने कहा कि कलेक्टर श्री देव के नेतृत्व में हमें काफी सुविधाएं मिली है और इस सम्मान कार्यक्रम से हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रशासन का आभार जताया।
क्रमांक 11-63// सुजीत कुमार सिंह// चंद्राकर फोटो 01 से 13