Mungeli News – राशनकार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि अब 15 अगस्त तक
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.
राशनकार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि अब 15 अगस्त तक
lok seva news 24 Digvendra kumar Gupta
मुंगेली 12 अगस्त 2024//शासन द्वारा राशनकार्ड की नवीनीकरण की अंतिम तिथि में वृद्धि कर अब 15 अगस्त तक कर दिया गया हैै। कलेक्टर श्री राहुल देव ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में प्रचलित राशनकार्डों में से नवीनीकरण हेतु शेष राशनकार्डों का आवेदन पत्र प्राप्त कर समय-सीमा में नवीनीकरण किया जाए। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय के वार्डों में शिविर लगाकर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड का वितरण किया जाए।