मुंगेली न्यूज़ – विधायक और कलेक्टर ने मुंगेली-फास्टरपुर सड़क मार्ग का किया निरीक्षण
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
विधायक और कलेक्टर ने मुंगेली-फास्टरपुर सड़क मार्ग का किया निरीक्षण
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
मुंगेली 04 जुलाई 2024// बारिश के दिनों में सड़कों में पानी भरने एवं गढ्डों के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले और कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज मुंगेली-फास्टरपुर सड़क मार्ग का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क मार्ग में जगह-जगह जल जमाव होने पर नाराजगी जाहिर की और वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए पानी की निकासी के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गड्ढों की पैच रिपेयरिंग और निर्माणाधीन कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के लिए कहा।
विधायक श्री मोहले ने बाघामुड़ा से बीजातराई तक अधूरे सड़क एवं नाली निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बारिश में अधूरे निर्माण कार्य के कारण कहीं भी सड़क दुर्घटना की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। विधायक श्री मोहले ने दशरंगपुर से किशनपुर सड़क मार्ग को भी संज्ञान में लिया और सड़क में जल जमाव की स्थिति को देखते हुए शीघ्र निकासी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।