Mungeli News – प्रेक्षक ने चातरखार स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था व आवश्यक तैयारियों का लिया जायजा
1 min readसमाचार
लोकसभा निर्वाचन 2024
प्रेक्षक ने चातरखार स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था व आवश्यक तैयारियों का लिया जायजा
मुंगेली 24 अप्रैल 2024// भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अभय ए. महाजन ने कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के साथ आज शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार में इव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के चेकलिस्ट के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री महाजन ने विधानसभावार पृथक-पृथक स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग, निर्वाचन सामाग्रियों का वितरण एवं वापसी आदि की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
सामान्य प्रेक्षक श्री महाजन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा, पावर बैकअप की व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं कैम्पस में पर्याप्त लाईटिंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन हेतु स्ट्राॅंग रूम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने साफ-सफाई, अधिकारी-कर्मचारियों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, एआरओ मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एआरओ लोरमी श्री गिरधारी लाल यादव और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।