मुंगेली न्यूज़ – पीएम किसान सम्मान निधि: जिले के 88 हजार 986 किसानों के खाते में 18 करोड़ 13 लाख रूपए की राशि अंतरित
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
पीएम किसान सम्मान निधि: जिले के 88 हजार 986 किसानों के खाते में 18 करोड़ 13 लाख रूपए की राशि अंतरित
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
मुंगेली 18 जून, 2024// प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के 88 हजार 986 किसानों के बैंक खाते में 18 करोड़ 13 लाख रूपए की राशि अंतरित की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों के खाते में 17वीं किश्त की राशि अंतरित की। उन्होंने किसानों को बधाई दी और कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में किया गया। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।