शिक्षकों की मांगो को लेकर शालेय शिक्षक संघ की बैठक मे बनी रणनीति
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपदक – दिग्वेंद्र गुप्ता
मुंगेली———–
छ. ग. शालेय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई| जिसमे जिलाध्यक्ष दीपक वेंताल ने शिक्षकों की मांगो और समस्याओ को लेकर आगे की रणनीति से सभी पदाधिकारीयो को अवगत कराया गया | जिसमे प्रमुख रूप से स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना को लेकर जिले से प्रान्त तक ज्ञापन देने की बात प्रमुखता से हुई तथा 31ता को कलेक्टर मुंगेली के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री को ज्ञापन तत्पश्चात प्रांतीय निर्देशानुसार राज्य मे भी ज्ञापन दिया जायेगा |ततपश्चात् हमारे पूर्व के नियुक्त साथी बिना पेंशन के सेवानिवृत हो रहे है इसके बाद भी उनको ना तो पुरानी पेंशन मिल रही है और ना ही नया पेंशन इसी कारण पूर्व की सेवा की गणना करते हुये प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन हेतु मान्य किये जाने हेतु सभी शिक्षक साथियो को सक्रिय रहने की बात कही गई साथ ही साथ सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगती के मुद्दे पर इसे दूर करने के लिए प्रांतीय नेतृत्व के साथ प्रयास किया जायेगा, देय तिथि से महंगाई भत्ता, केशलेस चिकित्सा, युक्तिकरण, सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने सहित अन्य विषय पर भी चर्चा की गई |आज की बैठक मे प्रमुख रूप से दीपक वेंताल जिलाध्यक्ष, नेमीचंद भास्कर जिला सचिव, दुर्गेश देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष, अमिताभ शर्मा, नरेंद्र तिवारी, पीला लाल दिवाकर, सुशील जांगड़े, रविकांत पुरी गोस्वामी,विवेक गोविन्द, घनश्याम देवांगन, महादेव प्रसाद साहू, जितेन्द्र शर्मा, रविकांत मिरि, रितेश पांडेय, अवनीश तिवारी,राजेंद्र कुमार साहू, प्रेमदास वैष्णव,खिरेंद्र कुमार साहू,दिनेश साहू,उपस्थिति रहे |