Mungeli News – बैगा ग्राम छपरवा में क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर आयोजित
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
बैगा ग्राम छपरवा में क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर आयोजित
lok seva news 24 Bureau chief – Digvendra kumar Gupta
मुंगेली 12 अगस्त 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के दूरस्थ पहुंचविहीन वनांचल बैगा ग्रामों में क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाई एवं परामर्श दिया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में आदिवासी बालक छात्रावास के छात्रों सहित 58 मरीजों की जांच की गई, जिसमें संदेहास्पद टीबी के 02, बुखार के 02, सर्दी-खांसी के 18, दाद के 07, खुजली के 08, कमजोरी के 08, एएनसी 01, बहरापन 01, कमर दर्द 05, कान दर्द 02, सर दर्द 02 एवं आंख संबंधी बीमारी के 02 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाई एवं आवश्यक परामर्श दिया गया। जिला क्षय-कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने बताया कि शिविर के दौरान लोगों को टीबी एवं कुष्ठ रोग से बचाव व नियंत्रण के लिए पाम्पलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री अमिताभ तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।