Mungeli News – जिप सीईओ ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
जिप सीईओ ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा
प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
मुंगेली 28 अगस्त 2024// जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्याें की जानकारी ली और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पूर्ण नही करने वाले संबंधित एजेंसी, सरपंच एवं ठेकेदारों को नोटिस जारी करें। इस दौरान उपसंचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनपद सीईओ, ईई, एसडीओ, आरईएस और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।