Mungeli News – दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों तथा उभयलिंगी वर्ग को मतदान करने किया गया जागरूक
1 min readलोकसभा निर्वाचन 2024
दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों तथा उभयलिंगी वर्ग को मतदान करने किया गया जागरूक
मुंगेली 04 अप्रैल 2024// लोकसभा निर्वाचन 2024 में 07 मई को मतदान करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक शारदा जायसवाल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिले के विभिन्न ग्रामों में जागरूकता नारों के साथ रैली निकाली गई और डोर-टू-डोर जाकर मतदाताआंे को अपने मत का प्रयोग करने प्रेरित किया गया। इस दौरान दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों तथा उभयलिंगी वर्ग के मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए लोकसभा निर्वाचन में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की गई। जागरूकता कार्यक्रम में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।