Mungeli News – मुंगेली एसडीएम ने जल जीवन मिशन कार्याें की समीक्षा की
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
मुंगेली एसडीएम ने जल जीवन मिशन कार्याें की समीक्षा की
LOk seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 02 दिसम्बर 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मुंगेली के सभाकक्ष में मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल ने पीएचई विभाग, बिजली विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदारों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं जल जीवन मिशन के कार्याें को शीघ्र पूर्ण कर पंचायत को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि शासन की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का कार्य जिले में चल रहा है, जहां कई गांवों में कार्य पूर्ण कर पानी की सप्लाई की जा रही है और कई गांवों में पानी सप्लाई में दिक्कत आ रही है। इस योजना को लेकर कई शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी, जिसको देखते हुए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकारियों एवं ठेकेदारों ने जल जीवन मिशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करते हुए प्रगति लाने की बात कही। इस अवसर पर तहसीलदार कुणाल पांडे, जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव तिवारी, पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री कुंदन राना सहित कर्मचारी व ठेकेदार शामिल हुए।