कुकदुर बिरैनबाह – वनांचल में महिला की हत्या सरेराह शव मिलने से हड़कंप
1 min readहत्या: घटना के बाद दो दिनों तक सड़क के किनारे पड़ा रहा शव
वनांचल में महिला की हत्या सरेराह शव मिलने से हड़कंप
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता कवर्धा कोदवागोड़ान
आपराधिक बारदातों का गढ़ बन चुके जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में एक और आपराधिक बारदात सामने आई यहां अज्ञात लोगों ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है। महिला का शव थाना क्षेत्र के ग्राम बिरैनबाह से सरैहा जाने वाले रास्ते में पड़ा मिला है। घटना की की सुचना मिलने के बाद कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उसने महिला का शव बरामद कर लिया है लेकिन अभी तक न तो महिला की पहचान हो पाई है और न ही महिला को मौत के घाट उतारने वालों का कोई सुराग मिल पाया है। इस सनसनी खेज बारदात के सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को स्थानीय लोगों ने जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के बिरैनबाह से सरैहा जाने वाले रास्ते में एक 28 – 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा देखा। लेकिन दहशत और पुलिस के झमेले में पडने के डर से किसी ने भी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी और रविवार को पूरे दिन और पूरी रात शव सड़क के किनारे लावारिश हालत में पड़ा रहा। सोमवार को भी आने जाने वाले लोग महिला के शव को पड़ा देख तो रहे लेकिन कोई भी इसकी सूचना पुलिस को देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। लेकिन दो दिनो से पड़े महिला के शव की चर्चा अब तक पूरे क्षेत्र में फैल चुकी थी और किसी के माध्यम से बात कुकदुर पुलिस तक भी पहुंच चुकी थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। महिला के शव की स्थिति और घटना स्थल की परिस्थियों को देखते हुए प्रथम दृष्टया ही यह प्रतीत हो रहा है कि किसी ने महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या की है। बहरहाल पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर मर्ग कायम कर लिया है वहीं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अब उनकी पतासाजी की जा रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रयास किए जा रहे हैं।