अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पति-पत्नि ने मिलकर की अपने पुत्र की हत्या
1 min read-:: प्रेस विज्ञप्ति ::-
थाना कवर्धा जिला-कबीरधाम, छ0ग0
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पति-पत्नि ने मिलकर की अपने पुत्र की हत्या
बेटा पर था लाखो का कर्ज, घर में मां-बाप को करता था रूपयों के लिए परेशान
➤ दोनो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार
> आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि के तहत कार्यवाही
➤ गिरफ्तार आरोपीगण-
(1) जगदीश राजपूत पिता दयाराम राजपूत उम्र 55 साल साकिन घुघरीकला थाना कवर्धा
(2) कुमारी राजपूत पति जगदीश राजपूत उम्र 50 साल साकिन घुघरी कला थाना कवर्धा
प्रार्थी संतोष सिंह निवासी घुघरी थाना कवर्धा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.05.2024 के सुबह अपने घर में आराम कर रहा था, तभी गांव का रिखीराम राजपूत फोन करके सूचना दिया कि उसका भतीजा राजू राजपूत अपने बोर घर में मृत हालत में जमीन में पड़ा हुआ है, तब सूचक ग्राम प्रमुखो के साथ बोर बाड़ी जाकर देखा तो संदिग्ध अवस्था में राजू सिंह राजपूत बाड़ी के अंदर मृत हालत में पड़ा हुआ था। जिसके गले, सिर, हाथ, पैर के घुटने, पेट में चोंट के निशान दिख रहा था कोई अज्ञात व्यक्ति राजू राजपूत को गंभीर चोंट पहुंचाकर रस्सी से गले को दबा कर हत्या कर दिया था। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डाग स्काड के टीम एवं दुर्ग से फॉरेसिंक टीम मौके पर बुलवाया गया एवं गंभीरता से मृतक के शव का पंचनामा किया गया, शव पंचनामा उपरांत शव का पी.एम. कराया गया जो तीन डॉक्टरो की टीम द्वारा मृतक के शव का पी.एम. किया गया रिपोर्ट पर मृतक की मृत्यु गला दबाकर हत्या होना पाया गया।
मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कवर्धा में अपराध धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/काईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष टीम गठित किया गया। टीम द्वारा मृतक राजू सिंह के हत्या के संबंध में हर परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बारिकी से जांच करते हुए उपलब्ध भौतिक एवं परिस्थिजन्य साक्ष्य के आधार पर परिजनों से पूछताछ किया गया दौरान पूछताछ के माता-पिता के कथनो में भिन्नता पाये जाने से उपस्थित गवाहो के समक्ष कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतक के पिता जगदीश राजपूत पिता दयाराम राजपूत एवं माता कुमारी राजपूत पति जगदीश राजपूत उम्र 50 साल साकिनान घुघरीकला थाना कवर्धा के द्वारा बताया कि बेटा राजू सिंह राजपूत बुरी संगत में पड़कर जुआ सट्टा खेलने का आदी हो गया था, और घर में रखे पैसे को ले जाकर जुआ, सट्टा में उड़ा देता था जिस कारण उस पर लाखो रूपये का कर्ज था जिसे चुकाने के लिए वह आये दिन रूपये की मांग किया करता था नहीं देने पर पत्नी एवं बच्चों को भी मारपीट करता था माता-पिता को जमीन बेचकर पैसा देने कहता था, मृतक बेटे को रूपये देते-देते परेशान हो गये थे, जिसके कारण आरोपीगण मृतक राजू को जान से मार देने की साजिश के तहत अपने बेटे राजू सिंह को दिनांक 20.05.2024 को अपने खेत में बोर बनाने के बहाने बुलाया और सटार्टर बना दो कहकर मृतक द्वारा स्टार्टर बना रहा था उसी दौरान आरोपीगण मृतक के गर्दन, पीठ में कई बार करेन्ट से झटका दिये जिससे मृतक खम्भा से टकराकर जमीन पर गिर गया तब आरोपीगणो ने मिलकर झोपड़ी में पड़े पुराना साड़ी के कपड़ा से मृतक के गला दबाकर हत्या कर दिया एवं आरोपी जगदीश राजपूत के द्वारा बिजली का तार एवं पुराने साड़ी के कपड़ा को अपने खेत में छुपाकर रख दिया था जिसे आरोपी के बताये अनुसार बरामद किया गया, आरोपीगणों को धारा 302,120बी, 201,34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर ज्यूश्यिल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
कबीरधाम पुलिस जिले के समस्त सम्मानीय नागरिको से आग्रह करता है कि अपने क्षेत्र आसपास में कही पर भी जुआ, सट्टा या अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को सूचित करें और ऐसे कार्यो में लगे आरोपियों को संरक्षण न देकर वैधानिक कार्यवाही करने में पुलिस का सहयोग करे।
> महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
निरीक्षक लालजी सिन्हा, आशीष कंसारी, उनि शांता लकड़ा
सउनि कौशल साहू, दर्शन साहू, बीरबल साहू
प्र.आर हिरेन्द्र प्रताप, बालक दास टंडन
आर- गोपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, अजय वैष्णव, दिलीप लहरे, पवन चंद्रवंशी, दिलहरण, रेखचंद जायसवाल, सुनील चंद्रवंशी, विलकेश कोसरिया, उमाशंकर साहू एवं जिला सायबर टीम, डाग स्क्वाड का विशेष योगदान रहा।