नशा मुक्त भारत अभियान : पीजी कॉलेज में ‘‘नशामुक्ति थीम’’ पर भाषण, चित्रकला, रंगोली तथा निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
1 min readनशा मुक्त भारत अभियान : पीजी कॉलेज में ‘‘नशामुक्ति थीम’’ पर भाषण, चित्रकला, रंगोली तथा निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ लिया हिस्सा , विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा, 07 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों, पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम तथा नशामुक्ति के लिए महाविद्यालीयन विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, (पी.जी.कॉलेज) कवर्धा में ‘‘नशामुक्ति थीम’’ पर भाषण, चित्रकला, रंगोली तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आशीष श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, लालाराम एवं कु.संतोषी यादव ने द्वितीय स्थान एवं अंचल गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में बसंत देवांगन ने प्रथम स्थान, सुनील जायसवार ने द्वितीय स्थान एवं मुकेश मारकंडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, चित्रकला प्रतियोगिता में कु.पुजा साहू ने प्रथम स्थान, कु.भुमिका घठोले ने द्वितीय स्थान एवं कु.विजेता वैष्णव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में कु. भुमिका घठोले ने प्रथम स्थान, कु.संतोषी यादव एवं कु.पुजा साहू ने द्वितीय स्थान तथा कु.भारती एवं समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विजेता प्रतिभागियों को उपसंचालक, समाज कल्याण श्रीमती अभिलाषा पण्डा द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. कविता कन्नौजे, सहायक प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग एवं समस्त स्टॉफ, विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों, प्रोफोसरों, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा नशामुक्ति के लिए शपथ लिया गया।