कवर्धा – अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर में होगा योगाभ्यास
1 min readअंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर में होगा योगाभ्यास
21 जून को आयोजित होगा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा, 18 जून 2024। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ज़िले के ग्राम पंचायतों में बनाएं गए अमृत सरोवर के पास ग्रामीणों द्वारा योगाभ्यास किया जाएगा। इस दौरान मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के गुण सिखाते हुए अपने गांव में बने जल स्रोतों से आजीविका संवर्धन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने ग्रामीणों का ज्ञानवर्धन किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोगों के बीच में योग के महत्व को रेखांकित करने के साथ स्वस्थ जीवन जीने सामाजिक समरसता एवं आजीविका संवर्धन के लिए सभी ग्रामीण एक साथ मिल बैठकर चर्चा करेंगे। इस दौरान योग्य के विभिन्न आसन प्राणायाम और ध्यान केंद्रित करेंगे। योग दिवस के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है तथा इस संबंध में सभी जनपद पंचायतो को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा है कि 21 जून की सुबह अपने गांव के समीप अमृत सरोवर में उपस्थित होकर स्वस्थ जीवन के लिए योग अभ्यास का लाभ उठाएं। ज्ञात हो की गत वर्ष भी अमृत सरोवर के समीप योगाभ्यास का आयोजन ग्रामीणों के लिए किया गया था।