सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने सिकल सेल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1 min readसांसद श्री संतोष पाण्डेय ने सिकल सेल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा, 19 जून 2024। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने आज पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व सिकल सेल दिवस पर सिकल सेल की स्क्रीनिंग और जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर सिकल सेल जागरूकता रथ को रवाना किया और सिकल सेल से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री नितेश अग्रवाल, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।