लोरमी न्यूज़ भीषण हादसे में २ बैगाओं की मौत 1 घायल की अस्पातल में इलाज जारी
1 min readलोरमी न्यूज़ भीषण हादसे में २ बैगाओं की मौत 1 घायल की अस्पातल में इलाज जारी
लोरमी 03 सितम्बर 2024 बिजराकछार मार्ग पर पुलिया के दिवाडर में तेज रफ्तार बाइक जबरदस्त टकराकर दो मौके पर मौत हो गई एवं एक गंभीर रुप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कार्य गया है |
भीषण हादसे में दो मृत – जिसमे ज्ञान सिंह 35 वर्ष बैगा पिता मंगल बैगा
धरम सिंह बैगा 45 वर्ष पिता भददु बैगा साकिन पथरी पारा चौकी खुड़िया थाना- लोरमी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई