नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

थाना कुकदूर – डिप्टी रेंजर पर हमला 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे दो नाबालिक भी शामिल 

1 min read
Listen to this article

थाना- कुकदुर

जिला कबीरधाम छ ग

अपराध क्रमांक 123/24 धारा 296,351(2),221,221(1),132,109(1),191(2),191(3),190 B N S में

लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता

गिरफ्तार आरोपीगण नाम व पता __01.सालिकराम पिता रामचंद्र धुर्वे उम्र 45 साल सकिन पंडरीखार 02. कमलेश पिता पंचराम श्याम उम्र 20 साल, 03 दशरथ कुमार धुर्वे पिता सुखऊ राम उम्र 18 साल, 04. भगवान सिंह पिता के जो राम टीकम उम्र 20 साल,05. बल्लू उर्फ अहिरु पिता भोगम कोरिया उम्र 24 साल, 06. संतराम पिता बचन मार्को उम्र 28 साल, 07. तेजू बैग उर्फ तुलसीराम पिता रतिराम धुर्वे उम्र 21 साल, 08. मुखी राम पिता बिगारी धुर्वे उम्र 24 साल 09. परसों उर्फ परमेश्वर पिता देतराम धुर्वे उम्र 22 साल, 10. सरवन उर्फ श्रवण पिता भुवन सिंह उम्र 18 साल, 11. शिवलाल पिता घुरऊ टेकाम कम उम्र 21 साल, 12. टिड्डू राम पिता समारू उम्र 38 साल सभी सकीनान डालामौहा थाना कुकदुर 13. राजेश कुमार पिता भवर सिंह ओटी उम्र 23 साल, 14. पंचू राम पिता प्रभु तिलगाम उम्र 33 साल, 15. आशिक धुर्वे पिता सुशील धुर्वे सकिनान पंडरीखार थाना कुकदुर एवं 02 अन्य विधि से विरुद्ध संघर्ष रत बालक को कुकदूर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

विवरण ___मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 23.09.2024 को प्रार्थी गणेश चंद्रवंशी पिता अर्जुन चंद्रवंशी उम्र 31 साल साकिन गड़ई थाना पांडातराई हाल सहायक परियोजना परिक्षेत्र पंडरिया सर्किल प्रभारी कुकदुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 22.09.24 को रात्रि मैं ग्राम डालामोहा के कुदुर झोरी नाल में रेत का अवैध उत्खनन की मुखबीर सूचना मिलने पर अपने वरिष्ठ अधिकारी रेंजर रविकांत चंद्रा को अवगत कराकर आदेशा नुसार अपने स्टाफ अनिल कुर्रे, विनायक मानव मरावी, दिनेश कुमार वर्मा, एवं चौकीदार लमान बैगा को लेकर रात्रि करीब 10:30 बजे अवैध उत्खनन की रोकथाम हेतु कार्यवाही करने ग्राम डालामौहा गए कक्ष क्रमांक 1468 में एक ट्रैक्टर ट्रॉली रेट से भरा कीचड़ में फंसा हुआ था आसपास कोई व्यक्ति नहीं थे जहां पर विनायक मानव मरावी एवं दिनेश वर्मा को छोड़कर दो ट्रैक्टर कुदुर झोरी नाला के अंदर दिखा तब गणेश चंद्रवंशी,अनिल कुर्रे और चौकीदार लमान बैग नाला अंदर गए इसी समय ग्राम डाला मौहा के ग्रामीणों द्वारा रेट पकड़ने आए हैं कहते हुए अश्लील गाली गलौज कर चिल्लाते हुए आज इनको जान सहित मार डालेंगे कहते हुए हमारे तरफ आने लगे तब गणेश चंद्रवंशी, अनिल कुर्रे और लमान बैगा आवाज सुनकर भयभीत होकर ग्राम भेड़ागड़ रास्ते से ग्राम पंडरीखार होते कामठी पहुंचे कामठी में मोहित यादव के दुकान के पास डालामौहा में रुके स्टाफ का इंतजार कर रहे थे की रात्रि 12:30 बजे ग्राम डालामौहा के पंचराम गोंड का लड़का जिसका नाम नहीं जानता हूं उनके साथ ही करीब 15 अन्य ग्रामीण व ग्राम पंडरीखर के सालीराम गोडा उसके साथ मोटर सायकल में एक अन्य आय और हमें देखकर फॉरेस्ट विभाग का होना जानकर रेती गाड़ी पकड़ते हो कहकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा डालकर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडा से लैस होकर जान लेवा हमला कर लाठी, डंडा व हाथ मुक्का से मारपीट कर गंभीर चोट पहूचाये हैं कि रिपोर्ट पर थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 123/24 धारा 296, 351(2),

121,121(1),109(1),191(2),191(3),190 भा.न्या. स. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया विवेचना दौरान वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राइम यूनिट कवर्धा के साथ प्रार्थी के निशान देही पर समक्ष गवाहों के घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जाकर वैज्ञानिक अधिकारी, श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, पुलिस अनविभागीय अधिकारी पंकज पटेल,के निर्देशानुसार घटना स्थल एवं आसपास पाये गए डंडा टूटे हुए टुकड़े ,खून आलूदा/सादा खुरचन, खून आलूदा स्वेब / सादा वर्दी के फ्लेम स्टार लगे हुए जिसमें खून जैसे दाग धब्बे युक्त को जप्त किया जाकर प्रार्थी/ आहत गणेशराम चंद्रवंशी,अनिल कुर्रे एवं गवाह क्षेत्रपाल विनायक मानव मरावी, दिनेश वर्मा से पूछताछ कर कथन लिया जाकर विवेचना की गई विवेचना दौरान आरोपी पता तलाश करने पर आरोपी कमलेश श्याम सालिकराम एवं अन्य साथी निवासी डालामौहा ,पंडरीखार का पता तलाश कर अभी रक्षा में लिया जाकर मेमोरेंडम कथन दिनांक 25.09.24 हुआ 26.09.24 को लिया गया जो अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि दिनांक 22.09.24 की रात्रि में फॉरेस्ट विभाग के गणेशराम चंद्रवंशी,अनिल कुर्रे एवं उनके दो-तीन साथियों को रेत उत्खनन करने वालों को पकड़ने आने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते जान से मारने की धमकी देते हुए मारने के लिए दौड़कर पीछा करने पर ग्राम कामठी के मोहित यादव के दुकान पास वर्दीधारी गणेशराम चंद्रवंशी, अनिल कुर्रे को गांव डालामौहा, परसेलखार, पंडरीखार के अपने अन्य करीब 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर अपने-अपने पास रखे लाठी, डंडा लेकर घेरकर रेत पकड़ने आए हो कहकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर लाठी, डंडा लात घुसा से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाना बताने पर मुताबिक मेमोरेंडम के आरोपी गणों से घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडा, प्रयुक्त वाहन 1 नग मो सा , 1 नग ट्रैक्टर व ट्राली को विधिवत जप्त किया गया है कि अरोपीगणो के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर 15 आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं 02 अन्य विधि से विरुद्ध संघर्षरत बालक को निरुद्ध कर न्यायालय पेश किया जाता है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक व्यासनरायण चुरेंद्र, asi दीपक शर्मा, प्रधान आरक्षक ओंकार सिंह, मनोज तिवारी, संजू झरिया, आरक्षक संदीप पाण्डेय,प्रवीण दास मानिकपुरी, राम्हो धुर्वे, राजू निषाद, पंचम बघेल, राजेश खुसरो, विनोद चतुर्वेदी, प्रकाश सिंद्राम का विशेष योगदान रहा

 

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!