धोखाधड़ी – दुधावा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बासनवाही का मामला है
1 min readलोक सेवा न्यूज़ 24
बस्तर 07-05-2024
धोखाधड़ी
• दुधावा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बासनवाही का मामला है
ऑनलाइन शॉपिंग में ऑर्डर किया मोबाइल, पार्सल से निकला साबुन
लोक सेवा न्यूज़ 24 | कांकेर/दुधावा
कांकेर/दुधावा रिपिर्टर लोक सेवा न्यूज़ 24 //- दुधावा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बासनवाही का युवक ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में पड़े ठगी का शिकार हो गया। युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में काफी कम कीमत में मिल रहे मोबाइल का विज्ञापन देख उसे ऑर्डर किया था। ऑनलाइन शॉपिंग का पैकेट घर पहुंचा और उसे खोला गया तो उसमें रिन साबुन निकला।
ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर और भी हुई ऐसी ठगी
ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर शहर में छोटी-छोटी रकम की कई ठगी सामने आई है। रकम काफी कम होने के कारण ग्राहक इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करा रहे हैं। इससे ठगों के हौसले बुलंद हैं और लगातार वे ऐसी ठगी कर रहे हैं। पीड़ितों ने बताया इसकी शिकायत कंपनी में की जाती है। वे कुछ दिन में रकम वापस होने की बात कहते हैं, लेकिन रकम वापस नहीं करते। कई मामलों में तो डिलीवरी ब्वॉय ही सामान वापस ले गए हैं, जिससे ग्राहक के सामान व रकम दोनों का नुकसान हुआ है।
Rin
30g ज्यादा
बासनवाही में ऑनलाइन शापिंग के कुरियर में मोबाइल की जगह साबुन।
युवक ने कहा वह मामले की शिकायत दुधावा चौकी में करेगा। जानकारी के मुताबिक, बासनवाही निवासी लक्ष्मीदास मानिकपुरी ने बताया उसने जनवरी 2024 में फेसबुक में एक मोबाइल का विज्ञापन देखा था जो ऑनलाइन शॉपिंग एकोमेक्स एक्सप्रेस कंपनी का था। कंपनी के माध्यम से मोबाइल खरीदने ऑर्डर किया।
इसके साथ ही 2800 रुपए भुगतान भी कर दिया। कुछ दिन बाद डिलीवरी ब्वॉय पैकेट लेकर घर पहुंचा। पैकेट दिया लेकिन हस्ताक्षर कराए बिना ही वहां से गायब हो गया। साथ ही डिलीवरी चार्ज के नाम पर अतिरिक्त रकम भी ले गया। जब पैकेट खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल की जगह रिन साबुन था। तत्काल युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को कॉल कर व उनके कार्यालय कांकेर में
जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। कार्यालय के कर्मचारियों ने कहा आपका पैसा वापस हो जाएगा। वहीं जब भी कार्यालय जाते तो रकम वापस होने का आश्वासन ही देते थे। चार माह बीतने के बाद भी जब रकम वापस नहीं हुई तो युवक को ठगी का अहसास हुआ। उसने कंपनी को अंतिम नोटिस भेज कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर रकम वापस नहीं की गई तो शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जाएगी।