नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर कबीरधाम को मिली बड़ी पहचान, श्रीमती अदिति, सुश्री छोटी और श्री शिवकुमार चंद्रवंशी राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित

1 min read
Listen to this article

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर कबीरधाम को मिली बड़ी पहचान, श्रीमती अदिति, सुश्री छोटी और श्री शिवकुमार चंद्रवंशी राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दी दूरभाष पर बधाई और शुभकामनाएं, कहा जिले के लिए गर्व का विषय है

lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta

कवर्धा, 08 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 24वी वर्षगांठ पर कबीरधाम जिले के अलग-अलग क्षत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तीन विभूतियों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा ग्राम पालीगुढ़ा निवासी श्रीमती अदिति कश्यप को महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस तथा आत्मबल को सशक्त बनाने के लिए वीरांगना अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरूस्कार, पंडरिया निवासी सुश्री छोटी मेहरा को पैरा एथलेटिक्स खेल क्षेत्र में गुण्डाधुर सम्मान और ग्राम कोको निवासी श्री शिवकुमार चंद्रंवशी को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरूस्कार से नवाजा गया है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जिले के तीनों नागरिकों को राज्य के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जो जिले के लिए गर्व का विषय है। इनकी उपलब्धियां दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि आपकी उपलब्धियां न केवल जिले के लिए गर्व का विषय हैं, बल्कि अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं। आपके कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के साथ-साथ जिले की पहचान को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी की मेहनत, लगन और समर्पण ने कबीरधाम जिले को एक नई पहचान दिलाई है। आपके योगदान से अन्य लोगों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। प्रशासन आपकी हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है। यह सफलता आपकी नहीं, पूरे जिले की सफलता है।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दी दूरभाष पर बधाई शुभकामनाएं

राज्य अलंकरण पुरस्कार प्राप्त करने पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दूरभाष पर श्रीमती अदिति कश्यप, सुश्री छोटी मेहरा और श्री शिवकुमार चंद्रवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कबीरधाम जिले को गौरवान्वित किया है। यह पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान में झारखंड प्रवास पर हूं, लेकिन कवर्धा लौटते ही आपसे व्यक्तिगत रूप से भेंट करूंगा। आपकी इस सफलता से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!