कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम कटोरी और खोलवा में क्षतिग्रस्त पुल और पुलिया पहुंचमार्ग का मरम्मत कार्य प्रारंभ
1 min readकलेक्टर के निर्देश पर ग्राम कटोरी और खोलवा में क्षतिग्रस्त पुल और पुलिया पहुंचमार्ग का मरम्मत कार्य प्रारंभ
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 08 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम कटोरी और खोलवा में बाढ़ कें कारण कर्रानाला पर बने क्षतिग्रस्त पुल और पुलिया पहुंचमार्ग का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार ग्राम खोलवा के प्राथमिक शाला स्कूल में बंद पड़े निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष और बालवाडी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विगत दिवस सहसपुर लोहारा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा करते हुए स्कूल और कर्रानाला के क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने वर्षा के समय कर्रानाला में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पुल और पुलिया के मरम्मत के लिए एसडीएम को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए थे ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए उचित योजना बनाई जाए। ग्राम खोलवा में स्कूल के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला स्कूल में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष और बालवाड़ी का कार्य बंद था। जिसे कलेक्टर ने कार्य प्रारंभ करने के निर्देश ठेकेदार को दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद अतिरिक्त कक्ष और बालवाड़ी निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि मार्ग के ऊपर स्थित बेयरिंग कोट क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षतिग्रस्त बेयरिंग कोट की मरम्मत शीघ्रता से कराई जाए, ताकि जल प्रवाह और संरचना की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याएं दोबारा न उत्पन्न हों। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि पहुंचमार्ग क्षतिग्रस्त होने से आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा को बताया कि एक तरफ रेंदा और खामी गांव हैं, जबकि दूसरी तरफ खोलवा और कटोरी गांव स्थित हैं।