नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर तरेगांव जंगल, रेंगाखार कला और पिपरिया में हुआ निःशुल्क सोनोग्राफी एवं स्वास्थ्य शिविर

1 min read
Listen to this article

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर तरेगांव जंगल, रेंगाखार कला और पिपरिया में हुआ निःशुल्क सोनोग्राफी एवं स्वास्थ्य शिविर

लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता

कवर्धा, 09 अक्टूबर 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर वनांचल क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी जांच शिविर का आयोजन 07 अक्टूबर को तरेगांव जंगल, 08 अक्टूबर को रेंगाखार कला और 09 अक्टूबर को पिपरिया में किया गया। रेंगाखार कला में निःशुल्क सोनोग्राफी जांच शिविर के साथ साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 1002 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया गया। इन तीन दिनों तक 349 गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क सोनोग्राफी किया गया। मरीजों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया और बीपी, सुगर, मलेरिया तथा मौसमी बिमारी के संबंध में जागरूक भी किया गया।
वनांचल क्षेत्र के ग्राम तरेगांव जंगल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच किए गए। शिविर में कुल 108 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया। इस दौरान 88 गर्भवती महिलाओं का शिविर स्थल पर सोनोग्राफी किया गया। उच्च जोखिम वाले 31 गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकन कर संस्थागत प्रसव के लिए विशेष निगरानी में रखा गया है। शिविर में 90 बीपी और 90 सुगर की जांच किया गया। जांच के दौरान 15 बीपी और 01 सुगर के मरीज पाएं गए। शिविर में 79 लोगों का लैब जांच, 50 लोगों का एचआईवी जांच, 10 लोगों का मलेरिया जांच, 57 लोगों को वीडीआरएल जांच, 07 लोगों का टीबी जांच किया गया। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा 15 बच्चों, मेडिसीन विशेषज्ञ द्वारा 15 और अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा 11 लोगों का जांच किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 20 मरीजों का जांच किया गया। जिसमें 02 लोग मोतियांबिंद के मरीज पाएं गए। शिविर में 16 लोगों को चश्मा वितरण किया गया।
जिला अस्पताल की टीम द्वारा 08 अक्टूबर को आकांक्षी ब्लॉक बोडला के दुरस्थ क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेंगखारकला जंगल में रेडियोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, सर्जरी रोग, शिशु रोग, चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा सेवा दी गई। पहली बार जंगल रेंगा खार जंगल में 136 लोग का निःशुल्क सोनो ग्राफी जांच किया गया। ग्राम रेंगाखार में कुल ओपीडी 378, एनसी जाँच 176, सोनोग्राफी जाँच 136,एचआरपी चिन्हाँकन 27, बीपी जाँच 180 लोग किया गया जिसमें बीपी के 7 मरीज मिले वहीं 180 लोगों का सुगर जाँच किया गया जिसमें 31 मरीज मिले। शिविर में एचबी जांच 25, एचआईबी टेस्ट 60, मलेरिया जांच 25, ब्लड ग्रुप 08, रक्त दान 05, चर्म रोग जाँच 12 और कान जाँच 04 लोगों का किया गया। शिशु रोग जाँच 36, हड्डी रोग से संबंध बीमारी का इलाज 25, सर्जरी रोग से संबंधित 22, मेडिसिन रोग विशेषज्ञ द्वारा 8 लोगों का जांच किया गया। शिविर में टीबी के संभावित 08 मरीज मिले। इस दौरान सीबीसी 89 सहित 55 अन्य जांच किया गया। नेत्र रोग से संबंधित इलाज 22 जिसमें 14 हितग्राहियों को चश्मा वितरण किया गया।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में सोनोग्राफी निःशुल्क कैप में माध्यम से 127 गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क सोनोग्राफी जांच किया गया। निःशुल्क स्वास्थय शिविर में कुल 406 ओपीडी, एनसी जाँच 240, एचआरपी चिन्हाँकन 25, एचबी जांच 18, एचआईबी टेस्ट 01, मलेरिया जांच 10, चर्म रोग जाँच 07, नेत्र परीक्षण 16 और चस्मा वितरण 06, शिशु रोग जाँच 35, हड्डी रोग से संबंध बीमारी का इलाज 42, मेडिसिन रोग विशेषज्ञ द्वारा 85 मरीज का इलाज किया गया। इस दौरान टीबी जांच 05, सामान्य जांच 98 किया गया। शिविर में 229 लोग का बीपी जांच किया गया जिसमें बीपी के 9 मरीज, 229 सुगर जांच नए शुगर के 06 मरीज मिले। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम और ब्लॉक स्तरीय टीम का विशेष योगदान रहा। शिविर में जिला अस्पताल से रेडियोलॉजिस्ट, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, सर्जरी रोग विशेषज्ञ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक एवं पुरूष चिकित्साक, बोड़ला ब्लाक की टीम एवं पिपरिया ब्लॉक की टीम का विशेष योगदान रहा।

गर्भवती महिलाओं को मिली सोनोग्राफी की सुविधा

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वनांचल क्षेत्रों में निवास करने वाले गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा प्रदान की गई। जहां गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए विकासखंड या जिला मुख्यालय आना पड़ता था। लेकिन स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से अपने क्षेत्र में सोनोग्राफी की सुविधा मिली। महिलाओं ने बताया कि मितानिनों के माध्यम से गर्भ के स्वस्थ बच्चे के जांच के लिए सोनोग्राफी कराने शिविर में लाया गया है। जिसमें सोनोग्राफी जांच के बाद उचित देखभाल के लिए परामर्श एवं दवाईयां दी गई।

वनांचलवासियों को उनके निकटतम स्थान पर ही मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की निर्देश एवं पहल पर आयोजित की गई। जिससे वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उनके निकटतम स्थान पर ही उपलब्ध हुई। जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार और गंभीर बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक हुए।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!